Bihar Sikshak Bahali 2023 7वें चरण के लिए बिहार शिक्षक बहाली 2023 (विद्यालय अध्‍यापक) कुल पद 3 लाख:

Bihar Sikshak Bahali 2023 7वां चरण के लिए बिहार में शिक्षक बहाली का इन्‍तजार अब खत्‍म होने वाला है इच्‍छुक उम्‍मीदवारों के लिए नये नियमावली कैबिनेट के द्वारा बना लिया गया है़। कुल 3 लाख शिक्षकों की बहाली होगी, प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्‍च विद्यालय तक शिक्षक का पद अब विद्यालय अध्‍यापक के नाम से होगा। इस पद के लिए अब आयोग के द्वारा परीक्षा लेकर किया जायेगा बहाली। विशेष जानकारी नीचे लिए पाेस्‍ट में दिया जा रहा जिससे आपको और समझनें में आसानी हो सके।

Article Post Date: 11/04/2023

bihar sikshak bahali 2023

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): संक्षिप्‍त विवरण

Name of Post Bihar Sikshak Bahali 2023 7वां चरण (विद्यालय अध्‍यापक)
Vacancy Category Government Recruitment
Authority Bihar Government
Post Name Vidyalay Adhyapak (विद्यालय अध्‍यापक)
Total Post 3 Lakh
Application Mode Update Soon
Selection Process Examination
Official Website Education Department, Bihar

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): महत्‍वपूर्ण ति‍थि एवं जानाकरी

आयोग सीधी भर्ती के लिए लेगा परीक्षा, यह बहाली 17 साल बाद लिया जा रहा है जिसमें राज्‍य कर्मी के रूप में बहाल किया जायेगा। संविदा वाले शिक्षक भी परीक्षा पास करके बन सकतें हैं विद्यालय अध्‍यापक एवं विद्यालय अध्‍यापक को राज्‍य कर्मी की तरह सारी सरकारी सुविधा दिया जायेगा।

Application Start Date Update Soon
Apply Last Date Update Soon
Examination Date Update Soon
Result Release Date Update Soon

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): कुल पदो की विवरणी

नाम कुल पद
माध्‍यमिक स्‍कूलाें में विद्यालय अध्‍यापक 44,193
उच्‍च माध्‍यमिक स्‍कूल 89,734
प्राथमिक स्‍कूल  60,000
शारीरिक शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍यअनुदेशक 6,000
कंम्‍प्‍युटर और लाइब्रेरिय और अन्‍य 10,000
उर्दू शिक्षक (एसटीइटी) 9,360 स्‍कूलों में।
कृषि विषय के शिक्षक Update Soon

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): आयु सीमा (01/08/2023)

Minimum Age 21 Years
Maximum Age *
आयु में छुट निम्‍न प्रकार है- पात्रता परीक्षा में उतीर्ण होने वाले प्रशिक्षित अभ्‍यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा मेंं10 वर्ष की छूट दी जायेगी।

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): योग्‍यता

  1. भारत का नागरिक हो और बिहार  राज्‍य का स्‍थायी निवासी हो।
  2. अभ्‍यार्थी राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद की शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्‍यताधारी हो।
  3. राज्‍य और केन्‍द्र सरकार की तरफ से ली गयी शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET या STET उतीर्ण होना जरूरी है। वर्ष 2012 से पहले नियुक्‍त और कार्यरत शिक्षक जो दक्षता परीक्षा उत्‍तीर्ण होगें के लिए परीक्षा उतीर्ण अनिवार्य नहीं है।
  4. अभ्‍यार्थी कुल तीन वार दे सकेंगे परीक्षा।

Bihar Sikshak Bahali 2023 (विद्यालय अध्‍यापक): आरक्षण

नाम
आरक्षण
प्राथमिक एवं मध्‍य विद्यालय कोटि और स्‍नातक कोटी के शिक्षक 50% महिला अभ्‍यार्थी होगी।
विद्यालय अघ्‍यापक
जिला स्‍तर पर निर्धारित होगा।

 

Aslo Read: SSC CGL Form 2023 Apply Online: SSC CGL भर्ती 2023 कुल पद 7500

 

Thanks for Visit !
For more Updates and Information continue with Us and Please Like & Share
with your Friends.
SARKARIJOBMAUKA.COM

Important Links

Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Downlaod Notification Click Here
Join Telegram Channel Click Here
Download Android App  Click Here

Join Our Social Link

Telegram Facebook
Instagram Twitter
Youtube Channel Website Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top